The outbreak of the corona virus is spreading very fast, scientists from all over the world are searching for vaccines to avoid the infection of this virus. Meanwhile, yoga guru Baba Ramdev's Patanjali Ayurved has claimed to make Ayurvedic medicine. It is named Coronil Tablet. Baba Ramdev said in a press conference that the medicine that the whole world is waiting for, we have prepared it. Baba Ramdev claims that this is the first Ayurvedic clinically controlled, research, evidence and trial based medicine for Corona.
कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन की खोज कर रहे हैं. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा किया है. इसे कोरोनिल टैबलेट नाम दिया गया है. बाबा रामदेव का दावा है कि ये कोरोना के लिए पहली आयुर्वेदिक क्लीनिकली कंट्रोल्ड, रिसर्च, प्रमाण और ट्रायल बेस्ड दवा है. इस दवा को लॉन्च कर पूरी जानकारी दी गई. तो चलिए आपको बताते है कि ये दवा कैसे काम करती है.
#CoronaMedicine #Coronil #oneindiahindi